A painful news has come out from Bhandara in Maharashtra. 10 newborns died in a fire at a government hospital here has gone. The age of these children is being told from one day to 3 months.
महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई,आग में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है.
#Maharashtra #Bhandara #FireInHospital